जर्मनी
में गोटिनगेन यूनिवर्सिटी के अध्ययन के अनुसार महिलाओं की रजोनिवृत्ति का
पता इस बात से लगाया जा सकता है कि वह नृत्य करते समय पुरुषों को ज्यादा
खूबसूरत दिखती हैं या नहीं. रजोनिवृत्ति के बाद उनमें उतना आकर्षण बाकी
नहीं रहता.
अनुसंधानकर्ताओं
का कहना है कि इसी तरह की ऐसी कई छोटी-छोटी बातें हैं, जिनके आधार पर यह
पता लगाया जा सकता है कि महिला मां बनने की उम्र में है या उससे आगे बढ़
चुकी है. अध्ययन के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग की 48 महिलाओं को एक जैसी लय
ताल पर नृत्य करने को कहा गया और विभिन्न आयु वर्ग के दो सौ पुरुषों ने
उनकी सुंदरता और आकर्षण को परखा.
महिलाओं के आकर्षक दिखने से मां बनने का क्या नाता?
- मां बनने का सुख हर महिला के लिए सबसे बड़ा सुख होता है और हर पुरुष यही चाहता है कि उसकी पत्नी उसे पिता बनने का सुख दे पर एक महिला पिता बनने का सुख दे पाएगी या नहीं यह बात महिला के आकर्षक दिखने पर निर्भर करती है जो गलत है.
- केवल महिलाओं के आकर्षक दिखने पर यह बात निर्भर क्यों करती है कि वो मां बनने की क्षमता कितनी प्रतिशत रखती हैं? यदि आकर्षक दिखना क्षमता का पैमाना है तो फिर पुरुषों के भी आकर्षक दिखने पर या ना दिखने पर उनके पिता बनने की क्षमता पर भी सवाल उठना चाहिए.
- हां, यह जरूर हो सकता है कि आकर्षक दिखना जोश को दिखाने जैसा हो पर इस बात को क्षमता का पैमाना मान लेना गलत है.
No comments:
Post a Comment